Sunday, March 24, 2019

लोक कथा : बाजार - गोपीनाथ


बाजार


ब्रिटेन की एक जूता बनाने वाली कंपनी बहुत पहले अफ्रीका महादेश में अपना बाजार पता लगाने के लिए अपने दो मार्केटिंग मैनेजर  '' औक '' को भेजा।
दोनों मार्केटिंग मैनेजरों ने अफ्रीका महादेश में घूम-घूमकर जूते के व्यापार की संभावना के बारे में विस्तार से अध्ययन किया और दोनों ने कंपनी के अध्यक्ष को अपनी-अपनी रिपोर्ट पेश की।
मार्केटिंग मैनेजर '' - 'अफ्रीका में जूते के व्यापार की कोई संभावना नहीं है, क्योंकि वहाँ के लोग जूते पहनते ही नहीं हैं इसलिए जूते  के बारे उन्हें कोई जानकारी नहीं है।
मार्केटिंग मैनेजर '' - 'अफ्रीका में जूते के व्यापार की बहुत अधिक संभावना है। पहले उन्हें जूते की उपयोगिता, गुण और इसके लाभ बताने की जरूरत है।'
प्रस्तुतकर्ता – गोपीनाथ
वरिष्ठ प्रबंधक
एमएमटीसी लिमिटेड, चेन्नै


No comments: