Monday, September 23, 2019

नराकास के तत्वाधान में एमएमटीसी लिमिटेड के द्वारा आयोजित एकदिवसीय कार्यशाला और क्षे.का. – चेन्नै की गृहपत्रिका एमएमटीसी किरण का विमोचन


नराकास के तत्वाधान में एमएमटीसी लिमिटेड के द्वारा आयोजित एकदिवसीय कार्यशाला और क्षे.का. – चेन्नै की गृहपत्रिका एमएमटीसी किरण का विमोचन

नगर राजभाषा कार्यान्वयन समिति (उपक्रम), चेन्नै के तत्वाधान में एमएमटीनराकास के तत्वाधान में एमएमटीसी लिमिटेड के द्वारा आयोजित एकदिवसीय कार्यशाला और क्षे.का. – चेन्नै की गृहपत्रिका एमएमटीसी किरण का विमोचनसी लिमिटेड, चेन्नै के द्वारा दिनांक 25.03.2019 को एकदिवसीय कार्यशाला का आयोजन किया गयाइसमें नराकास (उपक्रम), चेन्नै के सदस्य कार्यालयों से आये प्रतिभागियों ने भाग लियाइसमें कुल 37 उपक्रमों से आये लगभग 45 लोगों ने भाग लिया सभी को रजिस्ट्रेशन किट दिया गया  कार्यशाला का उद्घाटन श्रीमती पी. तंगमणि, वरिष्ठ प्रबंधक के मधुर स्वर में प्रस्तुत किया गया गीत ज्योति दे भगवनके साथ मुख्य अतिथि पद्मश्री सैनी विल्सन, महाप्रबंधक, भारतीय खाद्य निगम एवं श्री शशिकांत, महाप्रबंधक, बीएसएनएल ने कियाइनके साथ एमएमटीसी लिमिटेड के अपर महाप्रबंधक श्री दीपक दुआ और उप महाप्रबंधक श्री . मलरवण्णन भी मौजूद थेइस अवसर पर पद्मश्री सैनी विल्सन ने हिंदी की जरूरतों पर अपने अनुभव साझा करते हुए कहा कि सिर्फ सरकारी नौकरियों बल्कि खेलकूद जगत में आगे बढ़ने के लिए भी हिंदी की जानकारी आवश्यक हैआगे श्री शशिकांत ने हिंदी को स्वाधीनता आंदोलन से जोड़ते हुए एक भारत के लिए हिंदी की जरूरतों को रेखांकित किया

IMG_5289

     एमएमटीसी लिमिटेड के व्यापारिक, सामाजिक और राजभाषा गतिविधियों को प्रस्तुत करते हुए श्रीमती जेनिफर डिफइवा, वरिष्ठ प्रबंधक ने एमएमटीसी के बहुमूल्य धातुओं की शुद्धता, उर्वरक, खनिज, एग्रो, कोल आदि व्यापारों और ग्राहकों की प्राथमिकता को रेखांकित किया

IMG_5353

    तकनीक की बढ़ती उपयोगिता को देखते हुए इस अवसर पर राजभाषा प्रभाग की हिंदी -पत्रिका एमएमटीसी किरण (mmtckiran.blogspot.com) का विमोचन मुख्य अतिथि के कर-कमलों द्वारा किया गया-पत्रिका तक सहज, सरल पहुंच आदि महत्वों को रेखांकित करते हुए मुख्य अतिथि ने पत्रिका समिति को बधाई दी और अच्छी रचनाओं के चयन एवं बेहतर संपादन के लिए संपादक डॉ. सौरभ कुमार, उप प्रबंधक के संपादकीय कार्य को सराहाज्ञातव्य है कि  यह नराकास (उपक्रम), चेन्नै के सदस्य कार्यालयों में किसी कार्यालय की पहली -पत्रिका हैसाथ ही ज्ञात जानकारी के अनुसार एमएमटीसी लिमिटेड की भी यह पहली -पत्रिका हैविमोचन के बाद व्हाट्सअप के द्वारा सभी प्रतिभागियों के मोबाईल पर पत्रिका का लिंक भेज दिया गयासभी प्रतिभागियों ने पत्रिका के अंशों को पढ़ा और इसकी सराहना कीपत्रिका के उपयोगों और इसके लाभ पर कार्यालय में भी कार्यक्रम किया गया

IMG_5370
         
कार्यशाला के सत्रों की शुरूआत श्री के. गणेश बाबू, उप महाप्रबंधक, इंडियन ऑयल के द्वारा राजभाषा नीति, नियम, अधिनियम पर चर्चा से की गईभोजन के बाद दूसरे सत्र में श्रीमती सेल्वी पार्थिबन, सहायक महाप्रबंधक,  भारतीय खाद्य निगम ने राजभाषा वार्षिक कार्यक्रम, राजभाषा रपटों के विभिन्न बिंदुओं पर प्रकाश डालातीसरे सत्र में डॉ. सौरभ कुमार, उप प्रबंधक, एमएमटीसी लिमिटेड ने कंप्यूटर और मोबाईल में हिंदी के अनुप्रयोगों पर चर्चा कीकार्यशाला के तीनों सत्रों के विषयों की सामग्री सभी प्रतिभागियों को -मेल के द्वारा भी भेजा गया

IMG_5393
         साथ ही साँची प्रभाग के द्वारा चाँदी, सोने के सिक्कों की लगाई गई प्रदर्शिनी प्रतिभागियों के आकर्षण का केंद्र रहा
IMG_5381

 यह बाहरी कार्यालयों के साथ एमएमटीसी लिमिटेड, चेन्नै के द्वारा इस तरह का किया गया अब तक का पहला कार्यक्रम हैइसके बावजूद प्रतिभागियों ने एमएमटीसी लिमिटेड के कुशल प्रबंधन और सत्रों की सराहना कीनराकास (उपक्रम), चेन्नै के सह सदस्य-सचिव श्रीमती सेल्वी पार्थिबन ने एमएमटीसी लिमिटेड के राजभाषा हिंदी कार्यों और व्यवस्था की प्रशंसा करते हुए आभार व्यक्त कियादूरदर्शन, राजस्थान पत्रिका आदि मीडिया के द्वारा कार्यक्रम का कवरेज किया गयाकार्यशाला के अंत में एमएमटीसी लिमिटेड के उप महाप्रबंधक श्री . मलरवण्णन ने मुख्य अतिथि, नराकास, प्रशिक्षकों, व्यवस्थापकों और सभी उपक्रमों से आये प्रतिभागियों को धन्यवाद ज्ञापित किया

IMG_5445

-          डॉ. सौरभ कुमार
उप प्रबंधक (राभा)
एमएमटीसी लिमिटेड, का.का. - नई दिल्ली

No comments: