Monday, September 23, 2019

संदेश - श्री ई. मलरवण्णन


https://blogger.googleusercontent.com/img/b/R29vZ2xl/AVvXsEj6argzIMPhdD44_tKRAldOdDolQkvZurGuvGxISDXvGDA3S5xD-N-In3_uBukypTsRoBGebnaB1a4pPOWAJIVM9ED13YYUR7S_0yQKWrlABAKqrWGadJoJTuKYoN27xrqXxgiWFNHFPhQ/s1600/mmtc-logo.gif

एमएमटीसी लिमिटेड/ MMTC LIMITED
क्षेत्रीय कार्यालय, चेन्नै/ RO, CHENNAI
चेन्नै हाउस, नं. 6, एस्पलानेड, चेन्नै 600108
CHENNAI HOUSE, NO. 6, ESPLANADE, CHENNAI- 600108.
 

https://blogger.googleusercontent.com/img/b/R29vZ2xl/AVvXsEixjEOmPtDa4G4uhWX4oo6IhY5srNyrOCd01kNPh9l9RLvaXUeqaN5V7fiZNxJve3JfyQFNXTsL-Xbg2OTLothpbbGl-9VkXOJmsNYAp0yFRpASxTxr5g4AClGaPXeSr3ii4cdZ0XIGfhE/s320/malarvanan.jpegई. मलरवण्णन                                      
उप महाप्रबंधक,
बहुमूल्य धातु एवं राजभाषा
एमएमटीसी लिमिटेड,
चेन्नै 600108.



दिनांक 24.09.2019

संदेश

यह अत्यंत प्रसन्नता का विषय है कि हम एमएमटीसी लिमिटेड, क्षे.का. चेन्नै की हिंदी ई-पत्रिका एमएमटीसी किरण का द्वितीय अंक प्रकाशित कर रहे हैं। केन्द्रीय कर्मचारियों के लिए हिंदी सीखना, सिखाना और उसमें काम करना उनके दायित्व और कर्तव्य दोनों हैं। मैं कामना करता हूँ कि संपादक मंडल के अथक परिश्रम से यह पत्रिका उसमें खरी उतरेगी, क्योंकि यह हमेशा आपके मात्र एक क्लिक की दूरी पर रहेगी।

       मेरा पूरा विश्वास है कि यह पत्रिका कार्यालय के सभी कर्मचारियों के लिए लाभदायी सिद्ध होगी और उमें हिन्दी लिखने की क्षमता को बढ़ाएगी। 
    पत्रिका के सफल भविष्य के लिए मेरी शुभकामनाएँ !
           
(ई. मलरवण्णन)
अपर महाप्रबंधक


No comments: