Monday, September 23, 2019

संदेश - श्री प. रामचंद्रन


https://blogger.googleusercontent.com/img/b/R29vZ2xl/AVvXsEh_BT7Nv8TTB_cjWwntl6Q9yfK78_qVHKulz-Um7g8k-zGZliGAqBf6eRRiu6BjqVe5n1OCG7CeWv6FHMgW3eAtXWNwdt3AViYBaoVwaDxZuEGdT6J37aQ09zzwlxvi3tei-IYXLjcq-3Q/s1600/mmtc-logo.gif

एमएमटीसी लिमिटेड/ MMTC LIMITED
क्षेत्रीय कार्यालय, चेन्नै/ RO, CHENNAI
चेन्नै हाउस, नं. 6, एस्पलानेड, चेन्नै 600108
CHENNAI HOUSE, NO. 6, ESPLANADE, CHENNAI- 600108.


प. रामचंद्रन                                      
https://blogger.googleusercontent.com/img/b/R29vZ2xl/AVvXsEiwHLEqfJ2PZ5u_XBY6mNpzNxIJ4y9mGCLeSkMsd3hSf8z3veu2N8isXJAgZMKy84CM_Rif7C-Ld_6-Y-vK2lIfgUp9uSV6K43MxAf_KXPX0HTerulyUvwREv7NtRtwAsCVVckjiDOK46s/s320/ramchandran.jpegमहाप्रबंधक, एमएमटीसी लिमिटेड,
चेन्नै 600108.



दिनांक 24.09.2019

संदेश

एमएमटीसी लिमिटेड, क्षे.का. चेन्नै की हिंदी ई-पत्रिका एमएमटीसी किरण के प्रथम अंक के प्रकाशन की लोकप्रियता के पश्चात द्वितीय अंक प्रकाशित करते हुए मुझे अत्यंत खुशी हो रही है। तकनीक आज के समय की जरूरत है। मुझे पूरा विश्वास है कि निरंतर नई-नई तकनीकों के माध्यम से राजभाषा हिंदी आगे बढ़ती रहेगी। इसी सोच के तहत इस हिंदी ई-पत्रिका की शुरूआत की गई है।
     मैं कामना करता हूँ कि यह पत्रिका कार्यालय में कार्यरत सभी कर्मचारियों के हिंदी में काम करने के आत्मविश्वास को बढ़ाएगी और उनकी साहित्यिक ज्ञान, विज्ञान को भी समृद्ध करेगी।
    मैं पत्रिका के उज्जवल भविष्य की कामना करता हूँ।
            शुभकामनाओं सहित
  (प. रामचंद्रन)
महाप्रबंधक




No comments: