Sunday, March 24, 2019

लोक कथा : हाथी का बच्चा : श्री मान बहादुर बस्याल


हाथी का बच्चा

क्या आपको पता है, जब हाथी का बच्चा छोटा होता है तो उसे पतली एवं कमजोर रस्सी से बांधा जाता है। हाथी का बच्चा छोटा एवं कमजोर होने के कारण उस रस्सी को तोड़कर भाग नहीं सकता....



लेकिन जब वही हाथी का बच्चा बड़ा और शक्तिशाली हो जाता है तो भी उसे पतली एवं कमजोर रस्सी से बाँधा जाता है, जिसे वह आसानी से तोड़ सकता है, लेकिन वह रस्सी को तोड़ता नहीं है और बंधा रहता है....

ऐसा क्यों होता है ?

ऐसा इसलिए होता है क्योंकि जब हाथी का बच्चा छोटा होता है, तो वह बार-बार रस्सी को छुड़ाकर भागने की कोशिश करता है, लेकिन वह कमजोर होने के कारण उस पतली रस्सी को तोड़ नहीं सकता और आखिरकार यह मान लेता है कि वह कभी भी उस रस्सी को तोड़ नहीं सकता....



हाथी का बच्चा बड़ा हो जाने पर भी यही समझता है कि वह उस रस्सी को तोड़ नहीं सकता और वह कोशिश ही नहीं करता। इस कारण वह अपनी मान्यता या गलत धारणा (Wrong Beliefs) के कारण एक छोटी-सी रस्सी से बंधा रहता है जबकि वह दुनिया के सबसे ताकतवर जानवरों में से एक है...
प्रस्तुतकर्ता – श्री मानबहादुर बस्याल
कनिष्ठ कार्यालय प्रबंधक
एमएमटीसी लिमिटेड, चेन्नै।

No comments: