Sunday, March 24, 2019

संदेश : श्राी रामपाल- महाप्रबंधक (राजभाषा)



एमएमटीसी लिमिटेड

कारपोरेट कार्यालय, दिल्ली,
स्कॉप कांप्लेक्स, लोदी रोड,
दिल्ली – 110003.
 

श्री रामपाल
महाप्रबंधक (हिंदी)
 कारपोरेट कार्यालय, दिल्ली,
 स्कॉप कांप्लेक्स, लोदी रोड,
दिल्ली – 110003.

दिनांक – 25.03.2019.

संदेश
पिछले कुछ वर्षों में एमएमटीसी मे हिन्दी कार्यान्वयन के क्षेत्र में उल्लेखनीय प्रगति हुई है। वर्ष 2016-17 के लिए 09 जनवरी 2019 को आयोजित हिन्दी सलाहकार समिति की बैठक में एमएमटीसी को प्रथम पुरस्कार से सम्मानित किया गया है। कंपनी के लिय यह पुरस्कार माननीय उद्योग एवं वित्त राज्य  मंत्री श्री सी आर चौधरी  के कर कमलों से हमारे अध्यक्ष एवं प्रबंध निदेशक श्री वेद प्रकाश जी ने ग्रहण किया।
यह प्रगति कंपनी के आप सभी कर्मचारियों के सहयोग से ही संभव हो पायी है। राजभाषा प्रभाग इसके लिए आपसभी का आभारी है। इसी क्रम में आगे बढ़ते हुए हमारे चेन्नई कार्यालय द्वारा हिन्दी की ई-पत्रिका एमएमटीसी किरण का प्रकाशन किया जा रहा है, जिसका मुख्य उद्देश्य कर्मचारियों में हिन्दी के पठन-लेखन के लि और अधिक रुचि पैदा करना है । पत्रिका मे संकलित हिन्दी साहित्य की विधाओं  जैसे कि कहानी, कविता, लेख, निबंध इसे निश्चय ही पठनीय व रोचक बनाते हैं।
पत्रिका की सफलता के लिए मेरी शुभ कामनाएँ
(राम पाल)
महाप्रबंधक (राजभाषा)

No comments: